पटना के कुछ इलाकों में भरी बारिश का कहर, एनएमसीएच परिसर में घुसा पानी।

पटना में भी बुधवार को लगातार पांच घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान 4.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई । बारिश के कारण राजधानी में जगह जगह जलजमाव हो गया। एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वार्ड में भी पानी घुस गया जिससे मरीज परेशान रहे .

1.

Nbc24 desk:-पटना में भी बुधवार को लगातार पांच घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान 4.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण राजधानी में जगह जगह जलजमाव हो गया। एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वार्ड में भी पानी घुस गया जिससे मरीज परेशान रहे। हालांकि 1 घंटे बाद प्रशासन को पानी निकलने में कामयाबी मिल गई .

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वार्ड में भी बारिश का पानी प्रवेश करने के बाद  डॉक्टर और अस्पताल के स्वास्थकर्मी पानी के बीच ही मरीजों का इलाज करते हुए देखे गए। अस्पताल में जल जमाव के कारण मरीजों,डॉक्टर और स्वास्थ कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अस्पताल के सफाई कर्मी जल जमाव होने के बाद वार्ड से पानी निकलने में जुटे हुए है ।

राजधानी पटना में तेज बारिश के कारण विधानसभा परिसर में भी जल जमाव की स्तिथि पैदा हो गई है । काफी मेहनत के बाद निगम कर्मियों द्वारा परिसर को जल जमाव से मुक्त कराया गया। इसके साथ ही पटना नगर निगम में कंकड़बाग आंचल अंतर्गत पीसी कॉलोनी,संजय गांधी नगर,भागवत नगर,बांकीपुर आंचल अंतर्गत राजेंद्र नगर बकरी मंडी,जनक किशोर रोड पाटलिपुत्र,आंचल अंतर्गत इंद्रपुरी राजवंशी नगर,जजेस आवास,पाटलिपुत्र कॉलोनी,अजीमाबाद आंचल अंतर्गत बिस्कोमान कॉलोनी,गुलजारबाग हाट आदि क्षेत्रों में भी जल जमाव की स्तिथि पैदा हुई थी। लेकिन समय रहते ही इन इलाकों को जल जमाव से मुक्त करा लिया गया ।